100 मिलियन टन महज एक पड़ाव, मंजिल अभी बाकी है...



सिंगरौली, 29 नवम्बर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

● सीएमडी पी• के• सिन्हा ने एनसीएल के 34वें स्थापना दिवस पर कंपनी की भावी रणनीति का दिया व्यापक ब्योरा

एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि है कि चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण (डिस्पैच) लक्ष्यों को पार करते हुए कंपनी कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के नए शिखर पर पहुंचेगी। लेकिन कंपनी की इस उपलब्धि को कामयाबी का महज एक पड़ाव मानते हुए एनसीएल को सफलता के नए सफर पर निकलना है। श्री सिन्हा गुरूवार को कंपनी के 34वें स्थापना दिवस के केंद्रीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
एनसीएल के बीना कोयला क्षेत्र के स्टेडियम में आयोजित समारोह में एनसीएल परिवार के सदस्यों एवं हितग्राहियों के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोयले के लिए एनसीएल पर निर्भर देश के बिजली घरों के पास पर्याप्त कोयले का स्टॉक है और आने वाले समय मे इसमें और बढ़ोत्तरी होगी।

अपने कोयला ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण कोयले की सप्लाई सुनिश्चित किए जाते रहने हेतु उन्होंने आने वाले समय में कंपनी की कोयला खदानों में "सरफेस माइनर" मशीन का इस्तेमाल बढ़ाए जाने का एलान किया। सरफेस माइनर एक इको-फ्रेंडली मशीन है जिसके जरिये बिना ड्रिलिंग एवं ब्लास्टिंग के तय साइज का कोयला निकलता है। पर्यावरण की और बेहतरी के लिए उन्होंने इस मशीन का प्रायोगिक इस्तेमाल अधिभार हटाव (ओबी रिमूवल) में भी करने की बात कही।

कोयले के सड़क परिवहन को कम किए जाने हेतु उन्होंने कंपनी की भावी योजनाओं की व्यापक चर्चा की और हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि नए कोल हैंडलिंग प्लान्ट (सीएचपी) के निर्माण सहित व्यापक उपायों से कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ेगी।

समारोह को संबोधित करते हुए कंपनी के भूतपूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक यू• कुमार , रघुनन्दन मिश्र, ए• के• दास, एस• वी• चाओजी, वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं शांतिलता साहू, जेबीसीसीआई सदस्य वाई• एन• सिंह, जेसीसी सदस्य अशोक दूबे, सीएमओएआई अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने अपने-अपने उद्बोधनों कंपनी के विकास की संभावनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) पी• एम• प्रसाद, निदेशक (वित्त) एन• एन• ठाकुर, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा विमला प्रसाद एवं नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कंपनी के कॉफी टेबल बुक "कोलाज" का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में कंपनी के विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, कोयला क्षेत्रों एवं परियोजनाओं को सम्मानित किया गया। बीना स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई "साइंस एवं टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी" पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस प्रदर्शनी में स्थानीय स्कूलों, एनसीएल के कोयला क्षेत्रों एवं एनसीएल से संबद्ध कंपनियों ने भव्य स्टॉल लगाकर तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलुओं की नुमाइश की थी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News