यूएसए में आयोजित 'इंडो -2019' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ• अभिषेक



वाराणसी, 15 मार्च 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ डॉ• अभिषेक पाण्डेय को न्यू ओर्लिअन्स, लुइसिआना, यूएसए में होने वाले "इंडो 2019" में बतौर फ़ैकल्टी आमंत्रित किया गया है।

डॉ• अभिषेक मधुमेह से जुड़ी अपनी रिसर्च, ऑब्जरवेशन और अनुभवों को साझा करेंगे। इस वर्ष यह सम्मेलन 23 से 26 मार्च तक अर्नेस्ट एन मोरिअल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों से आये विशेषज्ञ चिकित्सक "इंडो 2019" इंडोक्राइन से जुड़ी समस्याओं के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।

इस बाबत डॉ• अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि भागदौड़ की ज़िन्दगी में लोगों की दिनचर्या, खानपान में गड़बडी के चलते डायबिटीज के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को खानपान के साथ ही दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News