वोट के लिए कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया : नरेन्द्र मोदी



मंगलदोई-असम, 11 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

असम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरी लिए असम आना एक तरह से घर आने जैसा हो गया है। पिछले 5 साल में अनेक बार मेरा आप लोगों के बीच में आना हुआ है। ये असम की जनता का प्यार ही है जो मुझे बार-बार खींच लाता है।

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो असम से कश्मीर तक की समस्याओं का समाधान कर सकती थी। लेकिन कश्मीर भी जलता रहा और असम की स्थिति भी गंभीर होती रही। कांग्रेस हमारे जवानों की शहादत पर शक करती है। कांग्रेस घुसपैठियों को असम में घुसाने का काम कर रही है, लेकिन ये चौकीदार उन्हें सफल नहीं होने देगा। कांग्रेस ने घुसपैठ के लिए वोट की राजनीति की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका वोट देश की दशा और दिशा तय करेगा। इस बार आपका वोट असम के हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से जोड़ेगा। किसानों को पेंशन दिलाने का भी काम करेगा। ये भी तय करेगा कि भारत की सुरक्षा नीति क्या हो।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News