जब अस्तित्व का संकट आता है तब कांग्रेस समाज में बंटवारे का जहर भर देती है : नरेन्द्र मोदी



बागलकोट-कर्नाटक, 18 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक मजबूत सरकार क्या होती है अगर आपको देखना है देश की एनडीए सरकार को देखो और मजबूर सरकार को देखना है तो बंगलुरु की तरफ देखो। यहां नेताओं का जो नाटक बीते एक साल से चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हर हफ्ते में, किसी न किसी सभा या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कमजोर मुख्यमंत्री रो रहे हैं और मंत्री भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को देश पहचान चुका है। कांग्रेस पर जब भी अस्तित्व का संकट आता है तब वो समाज में बंटवारे का जहर भर देती है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने देखा, कैसे आस्था के आधार पर भाई-भाई में दरार डालने का काम किया। कांग्रेस वोट के लिए जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने वालों के साथ खड़ी है, कांग्रेस देशद्रोहियों को खुली छूट देने की बात करती है, जो कांग्रेस मोदी को गाली देने के चक्कर में पूरे पिछड़े समाज को ही चोर बता रही है वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस के मंत्रियों ने खुलेआम कबूल किया कि कैसे उन्होंने लिंगायत समुदाय को विभाजित करने की साजिश रची।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News