जो जेल में, जेल के दरवाजे पर, बेल पर हैं, वे केंद्र में मजबूत सरकार नहीं चाहते : नरेन्द्र मोदी



मुजफ्फरपुर, 01 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

मुजफ्फरपुर में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार है। लीची और आम जैसी मिठास स्‍वीट सिटी में ही संभव है। यहां आई भीड़ कई लोगों के ल‍िए कड़वाहट पैदा करेगा। चार चरणों के बाद ये लोग चारों खाने चित हो जाने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश जी, पासवान जी सुशील जी, सभी के प्रयत्‍नोें से बिहार ने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जाति में बांटकर, अपना स्‍वार्थ साध रहे हैं। जो जेल में, जेल के दरवाजे पर हेैं, जो बेल पर हैं, वे सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। उन्‍हें हर काम का ह‍िसाब देना होगा, गरीब का एक एक पैसा लौटाना होगा। भगोड़ों को भारत वापस आना ही होगा। स्‍वार्थ और अपने हित के लिए महामिलावट वालों की मंशा समझनी होगी। ये इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे कि लोकसभा में नेता विपक्ष का पद भी हासिल कर सकें। इनकी आपस में ही लड़ाई चल रही। बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब लूटपाट के दिन वापस लाना, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब, हत्‍या, अपहरण, गुडागर्दी, घोटाला की वापसी। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार को फिर से पीछे ले जाना।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News