आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 6 मई को मतदान



नई दिल्ली/बिहार, 03 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण में 6 मई को बिहार के पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों – सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण तथा हाजीपुर में वोट डाले जायेंगे।

पांच लोकसभा सीटों के लिए 6 महिला उम्‍मीदवार सहित 82 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 8766722 (8749847 सामान्‍य तथा 16875 सरकारी नौकरियों में कार्य करने वाले मतदाता) हैं। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 4678401, महिला मतदाताओंकी संख्‍या 4088096 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्‍या 225 है। चुनाव सम्‍पन्‍न कराने के लिए 8899 मतदान केन्‍द्र बनाये गए हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News