कवि गुरु रविन्द्र नाथ ठाकुर के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 'स्मोरोने बोरोने'



हावड़ा, 17 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

पंद्रह सांस्कृतिक समूहों से सुसज्जित 'नार्थ हावड़ा शिल्पी संस्था" द्वारा कवि गुरु रविन्द्र नाथ ठाकुर के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 'स्मोरोने बोरोने' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 16 मई को मध्य हावड़ा स्थित सरत सदन के सभागार में हुआ। बता दें कि संस्था के अध्यक्ष उत्तर हावड़ा के विधायक व पश्चिम बंगाल सरकार में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला हैं।

वहीं कार्यक्रम पूर्व सभी सांस्कृतिक समूहों के प्रमुखों ने शिक्षाविद व समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा खंडित किए जाने के विरोध में नॉर्थ हावड़ा शिल्पी संस्था के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक समूहों के प्रमुखों में संयुक्ता डे, रूद्र भट्टाचार्य, अंजल, सोमनाथ मजूमदार, महुआ गांगुली, रौशनी घोस, मौमिता राॅय, आलोक दत राॅय, दीपक सोनकर व अन्य मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी संस्था के सदस्य समित घोष ने दी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News