अवैध वसूली व सिंडीकेट का होगा खात्मा



हावड़ा-प• बंगाल,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

● शिक्षक न दें चंदा

● सिंडीकेट का खात्मा अति आवश्यक

पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के हावड़ा जिला अध्यक्ष कृष्णा घोष ने जानकारी दी है कि सालों से चल रहे सरकारी स्कूलों के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में आर्थिक धांधली को विराम लगाते हुए तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की माँ माटी मानुष सरकार ने इस वर्ष 2019 - 2020 के क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सर्कल स्तर के विद्यालयों के लिए एक लाख रुपये व जिला स्तर के विद्यालयों के लिए पाँच लाख रुपये मुहैया कराया हैं।

वहीं बाली सर्कल के संयोजक कार्तिक प्रसाद ने बताया है कि इस साल से लेकर जबतक ममता बनर्जी की सरकार रहेगी तबतक किसी भी शिक्षक से खेल के नाम पर चंदा नहीं बसूला जा सकेगा। अगर कोई खेल के नाम पर चंदा वसूली करता है तो उसकी प्रशासन से सीधी शिकायत की जा सकती है। इससे सालों से चले आ रहे सिंडीकेट का खात्मा होगा और शिक्षकों में सरकार के प्रति विश्वसनीयता कायम रहेगी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News