पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड



उत्तर प्रदेश,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पूरे मामले में पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करने का फैसला लिया है। यह फैसला सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की अहम बैठक में ली गई। बैठक में बोर्ड के 8 में से 7 सदस्य मौजूद रहे। चेयरमैन जुफ़र फारूकी समेत अब्दुल रज्जाक, अदनान फारुख शाह, खुशनूद मियां, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जुनीद, मोहम्मद अबरार अहमद बैठक में मौजूद रहे। हालांकि बोर्ड के आठवें सदस्य इमरान माबूद खान ने बोर्ड की मीटिंग का बहिष्कार किया।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य अब्दुल रज्जाक ने मंगलवार को कहा कि हम अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने के पक्ष में हैं। हालांकि एक सदस्य रिव्यु पिटीशन दाखिल करने चाहते थे। उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए जमीन को लेकर जब सरकार ऑफर करेगी तब चर्चा की जाएगी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News