ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता : देश भर के स्कूलों से 84 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया



नोएडा और गुरूग्राम,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

"ऊर्जा संरक्षण सप्ताह" के एक हिस्से के रूप में विद्युत मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो में गुरुवार को नोएडा और गुरूग्राम में राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 9 से 14 दिसंबर 2019 तक मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के भागीदारों का चयन स्कूल स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित दो राउंड के बाद किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कक्षा 4 से 9 तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई है ताकि उन्हें ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक बनाया जा सके। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कारों के अलावा मियादी जमा राशि तथा एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा।

देश भर के स्कूलों से 84 लाख से अधिक बच्चों ने इस राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई। यह प्रतियोगिताएनटीपीसी के सहयोग से ऊर्जा प्रबंधन संस्थान, नोएडा उत्तर प्रदेश में समूह ‘ए’ के लिए और भारतीय पावर ग्रिड निगम के सहयोग से गुरूग्राम में समूह ‘बी’ के लिए आयोजित की गई। समूह ‘ए’ के छात्रों का विषय “बी ए ब्राइट स्पार्क, लाइट्स ऑफ टिल इट इज डार्क” और “डू यू पार्ट बी एनर्जी स्मार्ट’’ तथा समूह ‘बी’ के छात्रों के लिए “एनर्जी इफिसिंयन्सी, ए पल्स फॉर इको बिल्डिंग” तथा “बी पोलाइट, टर्न ऑफ द लाइट” था।

विजताओं को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस यानी 14 दिसंबर 2019 को विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आर• के• सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News