पीएमसीएच और डीएमसीएच में भी शुरू हुई कोरोना वायरस की जांच



--अभिजीत पाण्डेय,
पटना-बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गुरुवार से कोरोनावायरस के जांच की सुविधा शुरू हो गई है। दोनों अस्पतालों में रोजाना 24 मरीजों की जांच की जाएगी। उत्तर बिहार के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए डीएमसीएच में जांच शुरू की गई है।

तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिहार को दस हजार किट उपलब्ध कराए गए थे जिसमें एक-एक हजार किट पीएमसीएच और डीएमसीएच को दिए गए हैं। इससे पहले पटना के आरएमआरआई और आईजीआईएमएस में कोरोना के मरीजों की जांच की जा रही थी।

कोरोना के सभी मरीजों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। आईजीआईएम में भी कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया गया लेकिन दूसरे मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यहां इलाज बंद करने का फैसला लिया गया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News