युग दृष्टा राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन



हावड़ा-पश्चिम बंगाल,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

हिंदी साहित्य के अनमोल धरोहर, साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ एवं पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित, युग दृष्टा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर राष्ट्रीय हिंदी परिषद द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता (आनलाईन) में करीब सौ से अधिक तरुण बालक, बालिकाओं ने भाग लिया।

परिषद के चेयरमैन चंद्र देव चौधरी ने बताया कि प्रथम स्थान शबनम खातून (पश्चिम बंगाल) द्वितीय स्थान शिवानी प्रजापति (बिहार) एवं तृतीय स्थान अविनाश यादव (उत्तर प्रदेश) ने हासिल किया। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के अनुसार सभी प्रतिभागियों को विजेता पुरस्कार के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्त ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी तरुणों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने मंच संचालन करते हुए सब का धन्यवाद दिया एवं कहा कि दिनकर कविता लेखन प्रतियोगिता की अपार सफलता के बाद एक और राष्ट्रवादी कवि, कथाकार, नाटककार एवं उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद कहानी लेखन प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। जिसका परिणाम जयशंकर प्रसाद के महानिर्वाण दिवस 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रणवेश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव भृगुनाथ पाठक एवं राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News