हिण्डाल्को में एक दिवसीय वेण्डर्स मीट सम्पन्न



रेणुकूट, 24 नवम्बर। सप्लायर रिलेशनसिप मैनेजमेंट के तहत हिण्डाल्को में एक दिवसीय वेण्डर्स मीट का आयोजन शुक्रवार 24 नवम्बर को किया गया। मीट में भारतवर्ष के विभिन्न शहरों से पधारे सीमेन्स, एबीबी, हनीवेल ऑटोमेशन, मुरुगप्पा, वीयर, बी•एम•ई•एल•, एस•एन•एफ• इण्डिया, नाल्को वॉटर इण्डिया, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स जैसी देश की जानी-मानी कम्पनियों के डायरेक्टर्स, पार्टनर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

हिण्डाल्को कॉन्फ्रेंस हॉल में एस•के•आई• कार्बन, रेणुकूट के यूनिट हेड जे• पी• एन• सिंह, आदित्य बिड़ला केमिकल्स रेणुकूट के यूनिट हेड आर• के• सितानी, हिण्डाल्को संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद, रिडक्शन प्लांट प्रमुख डा• जगपाल सिंह, वित्त व वाणिज्य प्रमुख संजीव राजदेरकर तथा बाहर से पधारे वेण्डर्स ने दीप प्रज्जवलित करके मीट का शुभारंभ किया।

संजीव राजदेकर ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं वेण्डर्स का स्वगात करते हुए बताया कि हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर द्वारा आयोजित यह मीट कम्पनी और इसके सप्लायर्स के मध्य बेहतर रिश्ते बनाने में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिफै्रक्टरीज़, लॉजीस्टिक्स, इन्जीनियरिंग, मेटलर्जी, हैवी अर्थमूविंग, हाइड्रॉलिक्स, सीमेन्ट, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे क्षेत्रों से 55 कम्पनियों के 70 प्रतिनिधि इस मीट में भाग ले रहे है।

अपरान्ह बिज़नेस सेशन के अन्तर्गत आर• जे• गुप्ता, केनेथ डिवाज़, शैलेश शर्मा ने हिण्डाल्को के उत्पादों एवं आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त परचेज़, स्टोर, इन्सपेक्शन सेल, फायनांस, रॉ मैटेरियल एवं आर• एण्ड डी• विभागों के प्रतिनिधियों संग हुए इन्टरेक्टिव सेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझावों को आपस में साझा किया गया। इस अवसर पर एल्डिगी सिस्टम्स प्रा• लि• के ए• पी• गुहिया ने प्रस्तुतिकरण के द्वारा अन्य कम्पनियों में वेण्डर ऑटोमेशन के क्षेत्र में उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। मीट में हिण्डाल्को रेणुकूट, रेणुसागर पॉवर डिवीज़न एवं महान अल्युमिनियम आदि के उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांयकाल हिण्डाल्को ऑफिसर्स क्लब प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, क्वालिटी, दीर्घकालीन जुड़ाव एवं कॉस्ट रिडक्शन के लिए वेण्डरों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर 8 वेण्डरों को सम्मानित किया गया। मीट का समापन स्वादिष्ट रात्रिभोज से हुआ। मीट के सफल आयोजन में वी• एन• झा, अनुराग चौधरी, अशोक गुप्ता सहित मटेरियल विभाग की टीम ने सक्रिय योगदान दिया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News