बिहार : चुनावी कुरुक्षेत्र में 120 डिजिटल रथ उतारेगी भाजपा



--अभिजीत पाण्डेय (ब्यूरो),
पटना-बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के रैली नहीं करनेवाले निर्देश के बाद बीजेपी बिहार में इस बार डिजिटल रथ रैली निकालने की तैयारी में है। बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 120 डिजिटल रथ निकालेगी।

डिजिटल रथ यात्रा के जरिए पार्टी की कोशिश बिहार के ग्रामीण वोटरों को लुभाने की है, जिससे चुनाव में पार्टी को फायदा मिले। यह डिजिटल रथ पूरे चुनाव के दौरान राज्य के अलग अलग गांवों में जाएगी और वहां पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत से लेकर उनके कामों के बारे में बताएगी।

बीजेपी के सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 120 डिजिटल रथ उतरेगी। बताया कि आने वाले एक दो दिनों में लगभग 20 रथ को रवाना कर देंगे। इस रथ पर 'जन जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार' लिखा रहेगा।

बीजेपी के अलावा हम पार्टी भी डिजिटल रथ उतारने की तैयारी में है। हम इस चुनाव में 50 डिजिटल रथ उतारेगी। इस रथ पर '15 साल का सुशासन बनाम 15 साल का जंगलराज' लिखा जाएगा। वहीं जदयू भी डिजिटल रथ उतारने की तैयारी में है।

ताजा समाचार


National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News