लालू-बालू युग से आगे बढ़ चुका है बिहार - सम्राट चौधरी



--अभिजीत पाण्डेय
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को भूली नहीं है। यही वजह है कि 2020 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव के गृह जिले गोपालगंज में उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा। आरजेडी यहां की छह सीटों में से केवल एक सीट पर ही जीत पाई, जबकि एनडीए ने चार सीटों पर विजय हासिल की।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार अब लालू-बालू-लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, इसलिए इस बार एनडीए यहां सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

श्री चौधरी मंगलवार को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सुभाष सिंह (भारतीय जनता पार्टी) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता हमेशा से एनडीए और खासकर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करती रही है। पिछले कई चुनावों में यहां भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 72 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जल-जमाव और बाढ़ नियंत्रण को लेकर भी सरकार लगातार काम कर रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पुनौराधाम को राम-जानकी कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है और इस कॉरिडोर का हिस्सा बनने का गौरव गोपालगंज को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है। हाल ही में जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़ा परिवर्तन इसका प्रमाण है। अब टैक्स को केवल दो स्लैब में बांटा गया है, और रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर टैक्स को शून्य प्रतिशत कर दिया गया है।

श्री चौधरी ने कहा कि जो बिहार कभी चरवाहा विद्यालय के कारण उपहास का पात्र था, वह अब मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जाना जा रहा है। बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पलायन रोककर राज्य के युवाओं को यहीं नौकरी-रोजगार देना है। पिछले पांच वर्षों में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

श्री चौधरी ने जनता से अपील की वो बिहार की समृद्धि और विकास के लिए, बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को चुनें। बिहार के विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए 200 से ज्यादा सीटों पर एनडीए को विजयी बनाएं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News