उन्होंने धर्म देखकर मारा, अब कर्म भुगतने के लिए तैयार रहें



भुवनेश्वर - ओडिशा
इंडिया इनसाइड न्यूज।

आधी रात को भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया जिससे पाकिस्तान की धरती दहल उठी। पाकिस्तान अब डर के मारे थर थर कांप रहा है। वहीं भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है। कटक बाराबती से कांग्रेस विधायिका सोफिया फिरदौस ने कहा,"आज का दिन भारतीय सेना को सर झुकाकर प्रणाम करने का दिन है। जिस तरह भारतीय सेना ने बिना किसी जवान के जान को खतरे में डाले सिर्फ आतंकियों का खत्मा किया वह काबिलेतारिफ है। इसके साथ साथ भारत ने एक बड़ा संदेश यह भी दिया है कि ऑपरेशन को लीड करने वाली महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया यानी जिन महिलाओं का सिंदूर छीन लिया गया उन्हें न्याय देने का काम किया गया। आज महिलाओं को जरूर शांति मिलेगी। आज हमारे सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने नारी शक्ति का एक बड़ा संदेश भी दिया कि अगर सिंदूर को मिटाने की कोशिश की जाएगी तो नारी ही इसका बदला लेगी। इससे एक संदेश पूरी दुनिया को यह भी दिया गया है कि हम सभी एक साथ खड़े हैं और चाहे कोई भी देश हो या कोई भी आतंकी संगठन हमें डरा नहीं सकता या अलग नहीं कर सकता। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है। मुझे आज बहुत गर्व महसूस होता है। हम सभी भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के साथ खड़े हैं। हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले आता है और हमें हमारे नागरिकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान ने धर्म पूछ कर मारा और हमें अलग करने की कोशिश की, अब आपका कर्म भुगतने का समय शुरू हो चुका है। पाकिस्तान को पाक भले ही कहा जाता है लेकिन यह नापाक है और पाकिस्तान की इस दुनिया में कोई जगह नहीं है। आपको आगे भी सबक मिलेगा और जिस धर्म का आप नाम ले रहे हैं उसे धर्म का दीन भी कभी आपको माफ नहीं करेगा"

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News