बीएचयू ट्रामा सेंटर में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर से दुर्व्यवहार, हड़ताल पर जा सकते हैं डाक्टर



वाराणसी - उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।

● प्रोफेसर डा. शशि प्रकाश मिश्र मुख्य आरक्षाधिकारी को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

● 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, नही हुई कार्रवाई तो हड़ताल पर जा सकते हैं डाक्टर

बीएचयू के जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डा. शशि प्रकाश मिश्र के साथ दुर्व्यवहार के मामले में उन्होंने मुख्य आरक्षाधिकारी को पत्र देकर अवगत काराया कि उनके साथ ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डा. सौरभ सिंह और उनके साथ बाउंसर ने दुर्व्यवहार किया। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उनके सहयोगी हड़ताल का एलान कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

डा. शशि प्रकाश मिश्र ने मुख्य आरक्षाधिकारी को पत्र देकर बताया कि सोमवार की सुबह 9.40 बजे मैं ट्रामा सेंटर ड्यूटी पर पहुंचा। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद अंदर जाने वाले रास्ते में रोड बीन कैंटीन की कुर्सियों से रास्ता अवरूद्ध होने पर वहां मौजूद स्टाफ से बहस होने लगी। इसके बाद स्टाफ ने ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डा. सौरभ सिंह और उनके साथ बाउंसरों को बुला लिया। आरोप लगाया कि डा. सौरभ सिंह के इशारे पर बाउंसरों ने हमारे साथ बदतमीजी की। जबकि डायरेक्टर क्रिटिकल केयर ब्लाक के निरीक्षण पर आनेवाले थे, इसके लिए मुझे बुलाया गया था। लेकिन मेरे बताने के बावजूद डा. सौरभ के इशारे पर बाउंसर आशीष सिंह ने मुझे पकड़कर रोका और दुर्व्यवहार किया। मैने डा. सौरभ सिंह से शिकायत की तो उन्होंने बाउंसर के आचरण को उचित ठहराया। अपने स्टाफ से ट्रमा सेंटर गेट बंद करवा दिया और मुझे वहां से जाने के लिए कहा गया। इनका यह व्यवहार घोर आपत्तिजनक हैं और मेरी मांग है कि काम में बाधा पहुंचानेवाले बाउंसर आशीष सिंह के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया जाय। यदि ऐसा नही होता है तो 24 घंटे बाद उनके सहयोगी समेत वह खुद हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News