ब्लू सिटी जोधपुर में माहेश्वरी इंटरनेशनल बिजनेस फाउंडेशन की प्रतिष्ठित व्यापारिक बैठक संपन्न



जोधपुर - राजस्थान
इंडिया इनसाइड न्यूज।

● माहेश्वरी समाज को वैश्विक व्यापार मंच से जोड़ने का लिया संकल्प

माहेश्वरी इंटरनेशनल बिजनेस फाउंडेशन द्वारा जोधपुर के प्रतिष्ठित होटल ताज हरि महल में आयोजित भव्य व्यापारिक संवाद बैठक का आज सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से जुड़े माहेश्वरी समाज के प्रमुख उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं पेशेवरों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। इस बैठक ने संगठित व्यापारिक नेटवर्किंग को एक नई दिशा प्रदान की।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें अनिल कुमार लाहोटी चेयरमैन, दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण एवं पूर्व चेयरमैन एवं सीईओ रेलवे बोर्ड राजेश मालपानी (मालपानी समूह), विनीत सरडा (पीटीआई इम्पैक्स), गोपाल काबरा (आरआर केबल), प्रदीप गांधी, पूर्व सांसद (14वीं लोकसभा), शोभा सदानी, चेयरमैन माहेश्वरी महिला उद्योग एवं सुनील जागेटिया, सन मैनेजमेंट ग्रुप, दुबई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति से चर्चा को नई ऊंचाई प्राप्त हुई।

एमआईबीएफ के संस्थापक महामंत्री संतोष लाहोटी एवं प्रशांत माहेश्वरी ने मंच को संबोधित करते हुए संस्था के मिशन, विजन एवं भावी विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भारत सहित विदेशों में बसे माहेश्वरी व्यवसायियों और पेशेवरों को एक साझा मंच पर जोड़ने का प्रयास करें, जिससे एक सशक्त एवं वास्तविक वैश्विक माहेश्वरी व्यापार नेटवर्क का निर्माण हो सके और समाज के समग्र आर्थिक विकास को गति मिले।

बैठक में 100 से अधिक उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं पेशेवरों ने सक्रिय सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने व्यवसायिक क्षेत्रों का परिचय साझा किया, जिससे आपसी सहयोग, नेटवर्किंग एवं व्यापारिक संभावनाओं के नए द्वार खुले। इस अवसर पर कई गणमान्य सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही, जिनमें भाविका माहेश्वरी, योगेश बिड़ला, सुनीता महेश्वरी, रानू परवाल, विनोद लाहोटी, अतुल लाहोटी, मुकुल राठी (अमेरिका), अनिरुद्ध राठी, मधुर झंवर, मुकेश जाकेटिया, सुरेश लाखोटिया, महावीर लाहोटी, मुकेश चेचानी, अजय गट्टानी, कैलाश काबरा तथा विकास मूंदड़ा प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और प्रभाव दोनों में वृद्धि हुई।

कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली संचालन दीपिका बियानी द्वारा किया गया। अंत में दीपक माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगामी 18 जनवरी को मुंबई में आयोजित होने जा रहे एमआईबीएफ के "कॉन्क्लेव ऑन फ्यूचर ऑफ इन्वेस्टिंग" की विस्तृत जानकारी साझा की।

जोधपुर में आयोजित यह बैठक एमआईबीएफ की उस प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है, जिसके अंतर्गत माहेश्वरी व्यवसायिक समुदाय को एक सशक्त, संरचित एवं वैश्विक मंच पर एकजुट कर साझा आर्थिक प्रगति को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News