बिहार में पहला बार वोट डालेंगे 9.26 लाख मतदाता



--अभिजीत पाण्डेय
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग इस चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। बिहार में राजनीतिक दलों की नजर भले ही युवा मतदाताओं पर है, लेकिन यहां 100 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या भी 21 हजार से ज्यादा है। दरअसल चुनाव में पार्टियों की नजर युवा मतदाताओं पर रहती है। इस वर्ग के वोटर्स चुनाव के वक्त पार्टियों की हार जीत में महत्वपूर्व भूमिका निभा सकता है।

उम्र के हिसाब से देखें तो राज्य में 9.26 लाख मतदाता पहली बार मतदान के लिए तैयार हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। प्रदेश में 1.06 करोड़ मतदाताओं की उम्र 20 से 29 साल है। बिहार में कई क्षेत्रों में लिंगानुपात बढ़ा है।

निर्वाचन आयोग ने इस लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर जाकर वोट लेने की योजना बनाई है।

बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है। इनमें 4 करोड़ पुरुष, 3.64 करोड़ महिलाएं और 2,290 थर्ड जेंडर हैं। 6 लाख 30 हजार मतदाता दिव्यांग हैं। 14 लाख 50 हजार सीनियर सिटीजन हैं, जिसमें से 21,680 मतदाता सौ या उससे अधिक आयु के हैं। 1 लाख 68 हजार सर्विस वोटर हैं।

■ बिहार में सात चरणों में होंगे मतदान

बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट पड़ेंगे।

पहला चरण में 19 अप्रैल 2024 को बिहार की 4 सीटों पर, दूसरा चरण में 26 अप्रैल 2024 को 5 सीटों पर, तीसरा चरण में 7 मई 2024 को 5 सीटों पर, चौथा चरण में 13 मई 2024 को 5 सीटों पर, पांचवां चरण मे 20 मई 2024 को 5 सीटों पर, छठवां चरण मे 25 मई 2024 को 8 सीटों पर और सातवां चरण में 1 जून 2024 को 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पुर्णिया, भागलपुर और बांका। तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और
खगड़िया। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर। पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर। छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज तथा सातवें चरण मे नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद में मतदान होंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News