हर घर तक कांग्रेस का न्याय पत्र लेकर पहुंच रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता



--सिद्धार्थ त्रिवेदी
सरेनी/रायबरेली - उत्तर प्रदेश, इंडिया इनसाइड न्यूज।

● सरेनी विधानसभा में अभिनव तिवारी संगम के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने संभाला चुनावी मोर्चा

सरेनी विधानसभा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस का न्याय पत्र पहुंचा रहे है। इस पत्र में कांग्रेस के पांच प्रमुख न्याय और 25 गारंटी की चर्चा की गई है। पांच प्रमुख न्याय में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की बात की गई है। इसमें प्रमुख रूप से युवा न्याय के तहत 30 लाख सरकारी नौकरी, अग्नि वीर योजना रद्द और सेना में पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करने की बात, नारी न्याय के तहत हर जरूरतमंद महिलाओं को सालाना ₹100000 एवं आशा बहनों, आंगनवाड़ी, मिड डे मील बनाने वाली बहनों का वेतन दोगुना करने की बात, किसान न्याय के तहत एमएसपी की लीगल गारंटी, कर्ज माफी आयोग का गठन और कृषि यंत्र पर जीएसटी माफ करने की बात की गई है। श्रमिक न्याय के तहत न्यूनतम मजदूरी दर ₹400 और श्रमिको को मुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं एवं बीमा की बात की गई है, हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना के साथ-साथ एससी एसटी ओबीसी आरक्षण पर बात की गई है।

इस न्याय पत्र के साथ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जीतेंद्र द्विवेदी, अंकित त्रिवेदी, सुमित कुमार, हुजैफा हाशमी, धीरज पाल आदि कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News