लोकसभा चुनाव : पहले दौर का मतदान सम्पन्न



नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 1.7 लाख बूथों पर मतदान सम्पन्न हुआ। 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 91 सीटों के लिए मतदान हुआ। चार राज्यों की विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ। आचार संहित उल्लंघन के 570 मामले सामने आए। उन्होंने यह भी कहा कि कुल वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए आंध्र प्रदेश 66 फीसदी, तेलंगाना में 60 फीसदी, पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी, अंडमान-निकोबार में 70.6 फीसदी वोट पड़े। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिला बस्तर में तथा अंडमान निकोबार की एक ही सीट पर पहले चरण के लिए वोट पड़े। वहीं उत्तराखंड में 57.49 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 54 फीसदी मतदान हुआ। सिक्किम में पहले चरण के लिए कुल 69 फीसदी व नागालैंड में 78 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों राज्यों की एक-एक लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में वोटिंग हुई। मिजोरम की एक सीट के लिए 69 फीसदी मतदान हुआ। मणिपुर में कुल वोटिंग 78.2 फीसदी और त्रिपुरा में 81.8 फीसदी वोटिंग हुई। असम की पांच लोकसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों के लिए 81 फीसदी मतदान हुआ।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News