महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को बधाई दी



नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

॥●॥ राष्‍ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्‍त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

उन्‍होंने कहा, ‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्‍कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्‍व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्‍य और करुणा से युक्‍त दर्शन का महत्‍व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्‍त विश्‍व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्‍प लें।’


॥●॥ उपराष्‍ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्‍ट्रपति एम• वेंकैया नायडू ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी है। उपराष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और सार्वभौमिक करुणा के संदेशों ने धर्म परायणता और ईमानदारी के मार्ग को आलोकित किया है।’

उन्‍होंने कहा, ‘भगवान महावीर की शिक्षाएं सार्वभौमिक हैं और इसलिए पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं। आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर भगवान महावीर के उपदेशों को आत्‍मसात करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करें और एक अधिक शांतिपूर्ण विश्‍व के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करें।”

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News