पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चुनाव आयोग की तारीफ की



नई दिल्ली, 21 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव शानदार तरीके से संपन्न कराया गया। श्री मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं।

एक पुस्तक विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे से काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका तीनों आयुक्तों को नियुक्त करती है और वे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप उनकी आलोचना नहीं कर सकते हैं, यह चुनाव का सही रवैया है। यदि लोकतंत्र सफल हुआ है, यह मुख्यत: सुकुमार सेन से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों द्वारा अच्छे से चुनाव संपन्न कराने के कारण है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News