धर्मेन्द्र प्रधान ने अमरीका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से टेलीफोन पर बात की



नई दिल्ली, 11 जून 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार 10 जून को अमरीकी ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से टेलीफोन पर बात की। दोनों मंत्रियों ने भारत में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने और गैस आधारित अर्थव्यवस्था को और अधिक विकसित करने के लिए मिलकर काम करने के बारे में चर्चा की। इस दौरान भारत-अमरीका सामरिक ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने के लिए ऊर्जा विस्तार और नवाचार संबंधों के बारे में भी चर्चा की गई। पिछले वर्ष अप्रैल में नई दिल्ली में इसकी शुरूआत की गई थी। उन्होंने सामरिक ऊर्जा साझेदारी के तहत गठित चार कार्यसमूहों-तेल एवं गैस, विद्युत एवं ऊर्जा आत्मनिर्भरता, अक्षय ऊर्जा और सतत विकास की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की। दोनों मंत्रियों ने भारत-अमरीकी सामरिक ऊर्जा साझेदारी की दूसरी बैठक जल्द ही आयोजित करने के बारे में सहमति व्यक्त की।

दोनों मंत्रियों ने कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात की। श्री प्रधान ने भारतीय उपभोक्ताओं पर तेल की कीमत के उतार-चढ़ाव के प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने उस महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी चर्चा की, जिसके तहत वैश्विक मूल्य स्थिरता लाने में अमरीका की भूमिका है। भारत के लिए तेल और गैस के एक स्रोत के रूप में अमरीका के उभरने के बारे में भी चर्चा की गई। दोनों मंत्रियों ने ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कुल मिलाकर सहयोग बढ़ाने के लिए निकटतापूर्वक काम करने के बारे में सहमति व्यक्त की।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News