भारतीय नौसेना के जहाजों की दिल्ली श्रेणी के रडार और मिसाइल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए



नई दिल्ली,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

रक्षा मंत्रालय और जेएससी रोजोबोर्नएक्सपोर्ट रूसी संघ के बीच 12 सितंबर, 2019 को जहाजों के पी-15 (दिल्ली श्रेणी) के लिए ‘एयर डिफेंस कॉम्पलेक्स कश्मीर एंड रडार फ्रीगेट एमएई’ के आधुनिकीकरण के संबंध में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। रडार का आधुनिकीकरण और मिसाइल सिस्टम पी-15 जहाजों की वायु रक्षा क्षमता में काफी वृद्धि करेगा।

इस आधुनिकीकरण से देश में उप प्रणालियों की मरम्मत, रख-रखाव और नवीनीकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा भारतीय उद्योग के साथ साझेदारी में महत्वपूर्ण हार्डवेयर का निर्माण भी किया जाएगा।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News