जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, पाकिस्तान को इस मसले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं : राम माधव



गुवाहाटी,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि धारा 370 अब इतिहास हो गया है और भारत को अब अन्य मुद्दों पर सोचना होगा। इसमें पीओके का मुद्दा भी शामिल है। रविवार को गुवाहटी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राम माधव ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और बहुत जल्द ही वहां पर विकास का परचम लहराएगा और समय आने पर पीओके का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इससे पहले भी राम माधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारे पड़ोसी देश के कब्जे में जो भी हिस्सा है वह हमारा है और वह हम तक हर हालत में आएगा। बतौर भारतीय यह हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम लोग कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ें। राम माधव जम्मू कश्मीर में के मसले पर नया भारत नया कश्मीर विषय पर अपनी राय रख रहे थे तभी उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ें।

राम माधव ने कहा कि पिछले छह दशक से कश्मीर के लोगों के मन में अलगाववादी विचार भरे गए हैं। भारतीय होने के नाते हमे कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान पर तीखा हमलावर रूख़ अपनाते हुए उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान को इस मसले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News