बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान हुए एमओयू/ समझौतों की सूची



नई दिल्ली,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

॥●॥ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान हुए एमओयू/ समझौतों की सूची

● क्रम संख्‍या
एमओयू/ समझौता/ संधि का नाम
बांग्लादेश का प्रतिनिधि
भारत का प्रतिनिधि

● 01
चट्टोग्राम और मोंगला बंदरगाहों के उपयोग पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)
सैयद मुअज्जम अली, भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त
गोपाल कृष्ण, सचिव, जहाजरानी मंत्रालय

● 02
त्रिपुरा में पेयजल की आपूर्ति के लिए फेनी नदी से भारत द्वारा 1.82 क्यूसेक पानी लिए जाने के लिए एमओयू
कबीर बिन अनवर, सचिव, जल संसाधन मंत्रालय
उपेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव, जल संसाधन मंत्रालय

● 03
भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश के लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) में विस्‍तार को लागू करने के लिए समझौता
मो• शहरयार कादर सिद्दीकी, संयुक्त सचिव, आर्थिक संबंध प्रभाग, वित्त मंत्रालय
रीवा गांगुली दास, बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त

● 04
हैदराबाद विश्वविद्यालय और ढाका विश्वविद्यालय के बीच एमओयू
प्रो• डॉ• मोहम्‍मद अख्तरुज़मन, कुलपति, ढाका विश्वविद्यालय
रीवा गांगुली दास, बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त

● 05
सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का नवीनीकरण
डॉ• अबू हेना मुस्‍तफा कमाल, सचिव, सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय
रीवा गांगुली दास, बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त

● 06
युवा मामलों में सहयोग पर एमओयू
मोहम्‍मद अख्तर हुसैन, सचिव, युवा एवं खेल मंत्रालय
रीवा गांगुली दास, बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त

● 07
तटीय निगरानी प्रणाली प्रदान करने पर एमओयू
मुस्तफा कमालुद्दीन, वरिष्‍ठ सचिव, गृह मंत्रालय
रीवा गांगुली दास,बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News