नई दिल्ली
इंडिया इनसाइड न्यूज।
अब्या प्रोडक्शन द्वारा आयोजित द ग्रेट इंडियन सिंगिंग व अवॉर्ड शो सीजन 5 का भव्य आयोजन नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में किया गया। यह सिंगिंग और सम्मान समारोह न सिर्फ संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बना, बल्कि इसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद 18 प्रतिभाशाली सिंगर्स ने मंच पर एक से बढ़कर एक 30 से अधिक सदाबहार नग्मों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि मंच पर बॉलीवुड के चर्चित सिंगर शंकर साहनी और दिवाकर शर्मा ने भी अपनी दमदार परफॉरमेंस दी, जिससे माहौल संगीतमय और ऊर्जा से भर गया।
इस आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जानी-मानी एक्ट्रेस अन्नू चौधरी की उपस्थिति ने भी दर्शकों को रोमांचित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में टी सीरीज के प्लेबैक सिंगर संजय विद्यार्थी, एक्ट्रेस कविता विरमानी, सविता अरोरा, संजय मालिक, सुनील शर्मा, सीमा डोगरा, इंदरपाल सिंह, उपमा दुआ, शैली बिंद्रा, मीनू कुमार, एक्टर वरुण सूरी, संजीव सुरमा, प्रदीप प्रभाकरन, पत्रकार प्रदीप फुटेला, नीति शुक्ला, मोंटू मस्त, संदीप दुग्गल और मोनिका चौधरी भी मौजूद रहें।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था, बल्कि उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करना भी रहा। इस अवसर पर कई उभरते हुए कलाकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया। आयोजन में मौजूद सभी अतिथियों ने योगेश मलिक और उनकी टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।