डी• के• कॉलेज डुमरांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



डुमराँव
बक्सर, बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

■अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव ने मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी हेतु अपील किया

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर आज दिनांक 05 जुलाई, 2025 को राकेश कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डुमरांव-सह-अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव की अध्यक्षता में डी• के• कॉलेज डुमरांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैयद शहजाद अहमद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ब्रह्मपुर-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, मनीष कुमार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, डॉ. राजू मोची प्राचार्य डी• के• कॉलेज डुमरांव, डॉ. विनोद कुमार सिंह सचिव जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर एवं अन्य उपस्थित थे।

अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों के प्रश्नों को सुना गया तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि बीएलओ और उनके साथ प्रतिनियुक्त वॉलंटियर द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण किया जा रहा है एवं मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्र को बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव द्वारा स्पष्ट किया गया कि कोई मतदाता स्वयं भी voters.ici.gov.in वेबसाइट पर अपना फॉर्म डाउनलोड और स्वसत्यापित कर अपलोड भी कर सकते हैं।

उनके द्वारा बताया गया कि 2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उन्हें केवल गणना प्रपत्र और मतदाता सूची का अंश प्रस्तुत करना होगा; उन्हें कोई अन्य दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। ज्ञात हो कि 2003 की मतदाता सूची https://voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है)

जो मतदाता 2003 की सूची में नहीं हैं, उन्हें अपने जन्म तिथि/जन्म स्थान से संबंधित दस्तावेज (निर्दिष्ट 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई एक) प्रस्तुत करना होगा, जो निम्नानुसार हैं:

• 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे व्यक्ति: केवल स्वयं का दस्तावेज देना होगा।
• 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे व्यक्ति: स्वयं तथा एक अभिभावक का दस्तावेज देना होगा।
• 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे व्यक्ति: स्वयं तथा दोनों अभिभावकों का दस्तावेज देना होगा।

जिन मतदाताओं के माता-पिता का नाम 01.01.2003 की मतदाता सूची में शामिल था, उन्हें अपने माता-पिता से संबंधित किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव द्वारा सभी विद्यार्थियों से अपील किया गया कि अपने-अपने घरों, पड़ोस एवं क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान को गति प्रदान करने में अपना योगदान दें।

ताजा समाचार


National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News