हावड़ा: उत्तर हावड़ा के घुसड़ी में भाजपा का विरोध रैली



हावड़ा-पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।

मालिपाँचघड़ा थाने में घटना की सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम नस्कर पाड़ा हनुमान कुली लेन से एक विरोध रैली निकाली जिसमें भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय, जिलाध्यक्ष गौरांग भटाचार्य, जिला सचिव प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सौरेन्द्र सामन्त, रुद्र प्रताप दास, अनिल गोयल, विवेक सिंह, जसवंत सिंह, राजन सिंह, राजू यादव, बीरू साहनी, छाया साव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विरोध जुलूस वार्ड संख्या एक के सड़कों, गलियों से होते हुए, घटना स्थल पर पहुँचा।

वहीं लोगो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने तृणमूल को वर्ष 1998 की याद दिलाई "जब तृणमूल नगर निगम के चुनाव में एक भी प्रत्याशी देने की स्थिति में नहीं थी तब भाजपा ने उत्तर हावड़ा के सभी वार्डों में तृणमूल के समर्थन में उम्मीदवार दिया था। आज उसी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस के संरक्षण में गुण्डागर्दी कर रहे है जो ज्यादा दिन चलने वाली नही है।

भाजपा के प्रदेश सचिव ने टिंकू गुप्ता पर इलाके में गुंडागर्दी, वसूली और अवैध कारोबार के संरक्षण और वसूली का आरोप लगाया और साथ ही पुलिस को आगाह किया कि पाँच दिनों के अंदर अगर एफआईआर कर कार्यवाई नहीं हुई तो जल्द ही मालीपाँचघड़ा थाना का घेराव होगा।

उन्होंने कहा कि तृणमूल के पाप का घड़ा भर चुका है और उसके फूटने का समय भी निर्धारित हो गया है, 2026 में बंगाल की त्रस्त जनता तृणमूल को विषर्जन देगी।

बता दें कि पिछले दिनों 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर हावड़ा भाजपा मंडल-1 के अध्यक्ष आनंद दुबे के नेतृत्व में पूरे मंडल सहित घुसड़ी ऑटो स्टैंड पर कार्यक्रम किया गया था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वहाँ से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर और भाजपा का झण्डा तृणमूल कांग्रेस के वार्ड संख्या 1 के अध्यक्ष टिंकू गुप्ता द्वारा हटा दिया गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे मंडल अध्यक्ष आंनद दुबे के साथ मारपीट और अभद्रता की गई और उन्हें धमकाया गया कि वार्ड संख्या 1 में भाजपा के कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

ताजा समाचार


National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News