ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 में देश-विदेश की हस्तियों का सम्मान



--प्रदीप फुटेला
रायपुर - छत्तीसगढ़
इंडिया इनसाइड न्यूज।

आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 (2025)” का भव्य आयोजन 14 सितंबर को रायपुर के हुक्मस ललित महल में हुआ। यह मंच भारत की वैश्विक पहचान को मज़बूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने का भी प्रयास है। आयोजक रुना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल ग्लैमर और ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, नशा मुक्त भारत, पर्यावरण व पशु संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अभियानों को भी सशक्त करना है।

● मुख्य आकर्षण

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा, डीआईजी (आईपीएस) मिलना कुर्रे, आंचल जैन, नम्रता गुगलानी, आईपीएस सुरेशा चौबे, डॉ. नीता नायक, डॉ. देवेंद्र नायक, डॉ. विपुल चौधरी, सोनम सिंह राठौर, इंटरनेशनल सिंगर राजेश मिश्रा, इंटरनेशनल एक्ट्रेस एलेना टुटेजा सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं।

● सम्मान और विजेता

समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान प्रदान किए गए। विजेताओं में - मिस ब्यूटी आइकॉन इंडिया – मनीषा व्यास, प्रथम रनर अप – कुसुम वाल्डे, तृतीय रनर अप – रिंकी बक्स्ला।

● स्टेट क्राउनिंग

मिस एमपी – महक पचोरी, मिस छत्तीसगढ़ – नेहा गोटे

● मिसेज कैटेगरी

सिल्वर विनर – सुहाना सैयद, प्रथम रनर अप – ज्योति तिवारी, द्वितीय रनर अप – आयशा फातिमा।

गोल्ड विनर – पूजा गुरदीप कौर, प्रथम रनर अप – रंजना सिंह, द्वितीय रनर अप – श्वेता गौरुही।

मिसेज छत्तीसगढ़ इंडिया – नीतू साहू।

स्टेट क्राउनिंग – नीतू बघेल (ओडिशा), स्मिता राजे (महाराष्ट्र), कुसुम भोगल (विशाखापत्तनम), रेखा अवस्थी।

ट्रांसजेंडर श्रेणी – कायरा फ्रेडी

● किड्स व टीन कैटेगरी

रनवे किड्स जूनियर (ओडिशा) – चर्चिका रानी बेहरा, किड्स जूनियर (मध्य प्रदेश) – अद्विका गुप्ता, टीनऐज ब्यूटी आइकॉन (बिलासपुर) – वैभवी सिंह, कुमकुम – ब्यूटी आइकॉन।

● ग्लोबल मिसेज कैटेगरी

सिल्वर – निवृति अविनाश वाघाडे, गोल्ड – रश्मि शुक्ला

● सहयोगी संस्थाएँ – श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, डोनेट थोडासा, आशीर्वाद ब्लड बैंक, काश फाउंडेशन, रिद्धिसिद्धि
डिजिटल एडवरटाइजिंग पार्टनर – प्रिंशा सॉफ्ट सोल्यूशन

● सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम में आकर्षक डांस परफॉर्मेंस शिवम सिंह ने दी, जिसकी कोरियोग्राफी जुली और सागर ने की। फैशन डायरेक्टर – सुनीता प्रधान तथा कोऑर्डिनेटर – सागर रहे।

● आयोजक का संदेश

“हमारा मकसद यह अवॉर्ड सिर्फ सम्मान न होकर प्रेरणा बने। हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी न सिर्फ करियर पर ध्यान दे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए।”

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News