पाकिस्तान को चेतावनी, पुलवामा हमले को भारत भूलेगा नहीं



गुरुग्राम, 19 मार्च 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश को मालूम है कि कब, क्या, कहा करना है। हमने पुलवामा हमले का बदला लिया। हम पुलवामा हमले को नहीं भूलेंगे।

सीआरपीएफ की 80वीं वार्षिक परेड को संबोधित करते हुए श्री डोभाल ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मैं उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। राष्ट्र इसको भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का निस्तारण करने के लिए समय क्या होगा, जगह कहां होगी, ये तय करने के लिए हमारा नेतृत्व सक्षम है। हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि कितने गर्व की बात है इस फोर्स ने अस्सी साल पूरे कर लिए। देश की एक मात्र फोर्स ऐसी है जो देश के 32 लाख वर्ग किलोमीटर की रक्षा करती है। देश का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां ये फोर्स मौजूद नहीं है। हम सबको सीआरपीएफ पर गर्व है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News