एक संकल्प और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है : नरेन्द्र मोदी



गुजरात, 27 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 26 मई को अपने गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकार्तओं ने उनका स्वागत किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी साथ शहर के लिए रवाना हुए। उन्हें बधाई देने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग कतार में खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमि‍त शाह अपने पुराने कार्यालय पहुंचे। इसी पुराने कार्यालय से नरेन्द्र मोदी ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। पार्टी की गुजरात इकाई ने उनका और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने गुजराती मे संबोधित करते हुए कहा कि जीत को पचाने की की ताकत होना जरूरी है। हमें समाज में विश्वास को बढ़ाना है। हर एक देशवासी को आगे ले जाने की जरूरत है। देश की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है। अगले पांच साल की साधना एकलव्य की तरह है, जहां हर बाधा को पार करना है। एक संकल्प और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है। देशवासियों के सपनों और आशाओं का भारत बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को हाथ जोड़कर नमन। आपके दिए गए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं। 2014 में जब मैं यहां से गया था तो आंखें नम थी लेकिन कर्तव्य की मांग थी जो मुझे जाना पड़ा। इस माटी ने मुझे बड़ा किया। मैं गुजरात के लोगों के दर्शन के लिए यहां मौजूद हूं। राज्य के नागरिकों का आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण है।

सूरत अग्निकांड पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कई परिवारों के सपने इस अग्निकांड में जलकर दफ्न हो गए, कई परिवारों के चिराग बुझ गए, अरमान खाक हो गए। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे को रोकने के उपाय किए जाएंगे।

● माँ से लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी माँ से मिलने के लिए गांधीनगर स्‍थित अपने घर पहुंचें। प्रधानमंत्री ने सादर चरण स्पर्श कर माँ को प्रणाम किया। माँ ने सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री 10 से 15 मिनट ही यहां रुके। इसके बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए। उनके घर के बाहर खड़े समर्थक पूरे जोश में दिखाई दिए। जब प्रधानमंत्री घर से बाहर निकले तो लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। गांधीनगर में उनके घर के सामने समर्थकों का हुजूम लगा हुआ था।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News