प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका



पंजाब,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से आज सुलतानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका। पंजाब के राज्‍यपाल बी• पी• सिंह बदनौर, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह तथा केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी प्रधानमंत्री के साथ थे।

गुरुद्वारे के मुख्‍य परिसर में प्रधानमंत्री ने प्रार्थना की। गुरुद्वारे के ग्रंथियों ने प्रधानमंत्री को एक शॉल भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिसर का भ्रमण किया। उन्‍होंने उस बेर पेड़ को भी देखा, जिसके नीचे श्री गुरू नानक देव जी ने 14 वर्षों तक ध्‍यान लगाया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री डेरा बाबा नानक गए, जहां वे यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और करतारपुर के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे को रवाना किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News