कांग्रेस को दर-किनार कर प्रियंका चतुर्वेदी ने थामा शिवसेना का दामन



मुम्बई, 19 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

कांग्रेस को दर-किनार करते हुए प्रखर प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं मुम्बई में पली बढ़ी हूं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई से कट गई थी लेकिन अब मैं वापस यहां जुड़ना चाहती हूं। मैंने लौटने का मन बनाया तो इस संगठन के अलावा कोई और संगठन ध्यान में नहीं आया।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने साथ हुई अभद्रता का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि आरोपियों को दोबारा वापस बुला लिया गया। मैंने कांग्रेस को 10 साल दिये। मैंने सब विचार कर ही शिवसेना से जुड़ने का मन बनाया है। जहां भी पार्टी को मजबूत कर सकती हूं, वहां काम करूंगी

बता दें कि उन्हें दुःख इस बात का है कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण की बात का कांग्रेस पार्टी प्रचार करती है और राहुल गांधी खुद आह्वान करते हैं, वैसा पार्टी के कुछ सदस्यों के व्यवहार में नज़र नहीं आता है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News