इंदौर, 12 जून 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
मंगलवार 11 जून को मध्यप्रदेश के इंदौर में कमलनाथ सरकार की नाकामियों पर किसानों की "आक्रोश रैली" में किसानों का आक्रोश व जनता का जोश जबरदस्त देखने को मिला। आक्रोश रैली का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी मुझे मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए बुला रहे थे। यानी कांग्रेस के कुछ नेता कमलनाथ सरकार गिराने के प्रयास में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनों को ही डस लिया इसलिए पार्टी के कई आला नेता उनके खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ के सभी ओएसडी के पास पैसा गिनने के लिए मशीन है। पिछले दिनों में जितने तबादले मध्य प्रदेश में हुए हैं, उतने देश में कही नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस के एक अधिकारी ने मुझसे कहा कि 25 लाख रुपए भी ले लिए और ट्रांसफर भी नहीं किया।
पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बम और पिस्तौल वहां के राजनीतिक दलों के हथियार हैं। हमने वहां के लोगों को वादा किया है कि हम वहां शांति स्थापित करेंगे। ये बम की सरकार, बंदूक की सरकार, धमाकों की सरकार को हम खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एनआईए वहां जांच करें तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के घर से बड़ी मात्रा में बम बरामद होंगे।