नृत्य प्रतियोगिता : जूनियर वर्ग में रतिका बत्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया



रुद्रपुर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

ऊधम सिंह नगर कार्निवाल में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में रतिका बत्ता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार वितरण किये गये। गायन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम शुभम खुराना, सीनियर वर्ग में सरफराज, नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम जूनियर वर्ग में रतिका बत्ता, सीनियर वर्ग में वृन्दा वशिष्ठ, पेन्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ब्यूटी, सीनियर वर्ग में हर्ष सागर, योगा में जूनियर वर्ग में प्रथम कोमल चैधरी, सीनियर वर्ग में दिव्या शर्मा, एकल नाट्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम डेनेस्टी एमजी एकेडमी स्कूल खटीमा, सीनियर वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। मीनू अग्रवाल व सागर जैनवाल निर्णायक मंडल में रहे।

गायक अभिजीत सावंत ने अपने गीतों की भी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जिला जज नरेन्द्र दत्त, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसडीएम मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News